Surprise Me!

Morbi Bridge Collapsed: Gujarat के मोर्बी में गिरा पुल, 60 लोगो की मौत 400 लोग नदी में गिरे| Rescue

2022-10-30 215 Dailymotion

गुजरात के मोरबी में रविवार शाम करीब 6.30 बजे केबल सस्पेंशन ब्रिज टूटने से करीब 400 लोग मच्छु नदी में गिर गए। मोरबी के पूर्व भाजपा विधायक कांति अमृतिया ने दावा किया है कि हादसे में अब तक 60 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। इनमें 25 से ज्यादा बच्चे भी शामिल हैं। गुजरात सरकार के मंत्री बृजेश मेरजा ने पहले 35 लोगों की मौत की बात कही थी, बाद में उन्होंने भी 60 मौतों की पुष्टि की। रेस्क्यू के लिए वायुसेना के गरुड़ कमांडो रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी इस समय केवड़िया में हैं, बताया जा रहा है कि वे भी मोरबी जाएंगे।<br /><br />#MorbiBridge #GujaratBridgeCollapse #Gujarat #BridgeCollapse #MorbiBridgeCollapse #Morbi #Accident #PMModi #AmitShah #BhupendraPatel #MorbiRiver #HWNews #BJP

Buy Now on CodeCanyon